देव तुम्हारी मधु मूरति की,
मैंने तो स्मृति कणिका पाई ।
इक प्रेम पूर्ण लघु आमंत्रण,
बस उर में कांति बनी छाई ।
- - - -
जब ह्रदय चूमती मद- प्याली ,
तुम चुपके से छलका देते ।
मैं मस्ती में पागल बनता ,
तुम हाथ पकड़ समझा लेते ।
- - - -
मैं बौराकर भागा करता ,
तुम स्मिति का जाल बिछा देते।
उस छबि की शांति निराली थी,
प्रभु ! प्रतिपल लाज बचा लेते ।
- - - -
फिर कैसे भगवन रूठ गये ?
मुख फेर लिया क्यों बतला दे ।
मैं तरसूँ चरण न छू पाऊँ ,
अपना ही लो या ठुकरा दो ।
- - - -
दो नयन बिछाये बैठा हूँ ,
कुछ कष्ट न तुमको हो पाये ।
कुछ कोमल कुसुमों से मैं हूँ,
उर मंदिर को भी सहलायें ।
- - - -
इस उर में प्रभु ! इक पीड़ा है ,
बोलो उसका क्या कर डालूँ ?
अब रहा नहीं जाता भगवन ,
पर मुख से कैसे कह डालूँ ?
- - - -
देव ! तुम्हारे इन चरणों में ,
उपहार कहाँ से क्या लाऊँ ?
पर तुम ही एक ठिकाना हो ,
मैं खाली हाथ कहाँ जाऊँ ?
- - - -
इन नयनों में केवल निधि है ,
उसको स्वीकार करोगे क्या ?
यदि चरण तुम्हारे धो पाऊँ ,
भगवन् खुश हो जाओगे क्या ?
- - - -
अपने उन पंकज चरणों में ,
क्या शरण नहीं लेने दोगे ?
जो हाथ उठाया था पहले ,
क्या सिर पर फिर से धर दोगे ?
- - - -
मैंने तो स्मृति कणिका पाई ।
इक प्रेम पूर्ण लघु आमंत्रण,
बस उर में कांति बनी छाई ।
- - - -
जब ह्रदय चूमती मद- प्याली ,
तुम चुपके से छलका देते ।
मैं मस्ती में पागल बनता ,
तुम हाथ पकड़ समझा लेते ।
- - - -
मैं बौराकर भागा करता ,
तुम स्मिति का जाल बिछा देते।
उस छबि की शांति निराली थी,
प्रभु ! प्रतिपल लाज बचा लेते ।
- - - -
फिर कैसे भगवन रूठ गये ?
मुख फेर लिया क्यों बतला दे ।
मैं तरसूँ चरण न छू पाऊँ ,
अपना ही लो या ठुकरा दो ।
- - - -
दो नयन बिछाये बैठा हूँ ,
कुछ कष्ट न तुमको हो पाये ।
कुछ कोमल कुसुमों से मैं हूँ,
उर मंदिर को भी सहलायें ।
- - - -
इस उर में प्रभु ! इक पीड़ा है ,
बोलो उसका क्या कर डालूँ ?
अब रहा नहीं जाता भगवन ,
पर मुख से कैसे कह डालूँ ?
- - - -
देव ! तुम्हारे इन चरणों में ,
उपहार कहाँ से क्या लाऊँ ?
पर तुम ही एक ठिकाना हो ,
मैं खाली हाथ कहाँ जाऊँ ?
- - - -
इन नयनों में केवल निधि है ,
उसको स्वीकार करोगे क्या ?
यदि चरण तुम्हारे धो पाऊँ ,
भगवन् खुश हो जाओगे क्या ?
- - - -
अपने उन पंकज चरणों में ,
क्या शरण नहीं लेने दोगे ?
जो हाथ उठाया था पहले ,
क्या सिर पर फिर से धर दोगे ?
- - - -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें