भूकम्प का पूर्व प्राकृतिक संकेत
मैंने और मेरी बेटी ने यह अनुभव किया है कि
जब मध्यम आकार की लाल चीटियाँ अपनी रानी चीटियों
के साथ बड़ी मात्रा में अंडे लेकर बाहर निकलकर भयभीत
सी छितरा या फैल जायें तो 5 से 6 घंटों के बाद भूकम्प
आता है । इस भूकम्प के पूर्व जब जबलपुर में भूकम्प
आया था तब भी इन चीटियों ने इसी प्रकार का व्यवहार
किया था । कल दिनांक 25.4.2015 को सुबह 7 बजे मेरी
बेटी ने मुझे आवाज देकर बुलाया और चीटियां दिखाकर
कहा कि पापा चीटियों का व्यवहार पूर्व की भांति विचित्र है
और स्वयं मर भी रही हैं कहीं भूकम्प आने की संभावना है।
सचमुच ही घटना घटित हो गई। जबकि बारिस की पूर्व
सूचना के रूप में चीटियां अंडे लेकर कतार में चलते हुए
स्थान परिवर्तन करती हैं । इन में काली चीटियों का व्यवहार
प्रमुख होता है।ये मेरा अनुभव है।
कौशलेन्द्र सिंह
मैंने और मेरी बेटी ने यह अनुभव किया है कि
जब मध्यम आकार की लाल चीटियाँ अपनी रानी चीटियों
के साथ बड़ी मात्रा में अंडे लेकर बाहर निकलकर भयभीत
सी छितरा या फैल जायें तो 5 से 6 घंटों के बाद भूकम्प
आता है । इस भूकम्प के पूर्व जब जबलपुर में भूकम्प
आया था तब भी इन चीटियों ने इसी प्रकार का व्यवहार
किया था । कल दिनांक 25.4.2015 को सुबह 7 बजे मेरी
बेटी ने मुझे आवाज देकर बुलाया और चीटियां दिखाकर
कहा कि पापा चीटियों का व्यवहार पूर्व की भांति विचित्र है
और स्वयं मर भी रही हैं कहीं भूकम्प आने की संभावना है।
सचमुच ही घटना घटित हो गई। जबकि बारिस की पूर्व
सूचना के रूप में चीटियां अंडे लेकर कतार में चलते हुए
स्थान परिवर्तन करती हैं । इन में काली चीटियों का व्यवहार
प्रमुख होता है।ये मेरा अनुभव है।
कौशलेन्द्र सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें